सरकारी जॉब कैसे ढूंढे | Sarkari Job Kaise Find Kare 2024

नमस्कार साथियों अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप एक सही जगह पर आ चुके हैं देखिए इंडिया में रोज कहीं सारी ऐसी सरकारी जॉब्स निकलती है जिसमें ऑल इंडिया से कोई भी कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है लेकिन हमें इन ताजा सरकारी जॉब्स के बारे में सही समय पर जानकारी नहीं मिल पाती। और हम इन सरकारी जॉब्स में अप्लाई करने से वंचित रह जाते हैं। इसी समस्या का पूर्ण समाधान हमने आपके लिए इस आर्टिकल में कर दिया है। आइये जानते है Sarkari Job Kaise Find Kare 2024 में|

Sarkari Job Kaise Find Kare 2024

Sarkari Job Kaise Pata Kare 2024

दोस्तों इंटरनेट पर सरकारी जॉब्स के बारे में पता करने का सबसे अच्छा तरीका गूगल का ही एक प्रोडक्ट Google Alerts है जहां पर जाकर आप अपनी मनपसंद की जॉब्स को ढूंढ सकते हैं गूगल पर जितने भी जॉब्स की Listing की जाती है उन सभी की जानकारी गूगल अलर्ट पर मौजूद होती है इसलिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है गूगल अलर्ट का प्रयोग कैसे करते हैं आइए नीचे जानते हैं

Sarkari Job Kaise Find Kare 2024

Google Alerts पर साइन अप कैसे करे?

  • सबसे पहले गूगल पर जाकर Google Alerts सर्च करें।
  • उसके बाद सबसे पहली वेबसाइट Google.co.in पर क्लिक करें।
  • अपनी Gmail id की मदद से लॉगिन करें।
  • आपके सामने Google Alerts का होम पेज ओपन हो जाएगा।

Google Alerts से सरकारी जॉब कैसे पता करे?

  • होमपेज में आपको Search Box पर क्लिक करना है
  • अब आप जिस भी प्रकार की जॉब खोजना चाहते हैं वह सर्च करे जैसे अगर आप 10th pass job खोजना चाहते हैं सर्च बॉक्स में 10th job टाइप करे।
  • आपको recent की जॉब्स दिखने लगेगी। इसी प्रकार आप 12th pass job, graduate pass job, taja jobs सर्च कर सकते है। जिन पर क्लिक करके आप पूरी जॉब की जानकारी आसानी से ले सकते हैं

सरकारी जॉब्स के लिए Top Job Keyword क्या है?

  • (1) Recruitment
  • (2) Vacancy
  • (3) Naukri
  • (4) Jobs

Google Alerts की मदद से Automatic Jobs अपडेट कैसे पाएं?

  • Example के लिए आपने Job सर्च किया।
  • नीचे आपको Create Alert का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Create Alerts पर क्लिक करें आपका अलर्ट Create हो जाएगा।
  • आपने जिस भी ईमेल आईडी से साइन अप किया था आपने जिस भी ईमेल आईडी से साइन अप किया था उस ईमेल आईडी पर Job Keyword से संबंधित सभी नौकरियों की जानकारी ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।

Google Alerts Job Update को Customize कैसे करे?

  • जैसा कि आपने Job Alerts Create किया नीचे आपको जॉब Alerts के सामने पेंसिल का icon दिखाई देखा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आप कितनी बार, किस स्रोत से, किस भाषा में, किस क्षेत्र से, कितनी मात्रा में अलर्ट पाना चाहते है सब कुछ आप यहां से एडिट करके सेट कर सकते हैं।

List of Sarkari Jobs according to Education Qualification of 2024.

Taja Job10th Pass Jobs12th Pass JobsGraduate Pass Jobs
ClickClickClickClick

Leave a Comment