78th Independence Day Speech: 78 वां स्वतंत्रता दिवस 2024 भाषण

आप सभी को 78वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

78th Independence Day: हमारे हृदय की धड़कन में आज भी आजादी की ध्वनि गूंज रही है आजादी से पूर्व की वह आखिरी रात मानो एक नई सुबह की ओर इशारा कर रही हो। मानो लोगों के चेहरे पर वह खुशी थी जो पहले कभी नहीं देखी गई थी

78th Independence Day Speech

स्वतंत्रता दिवस जिसको हम 15 अगस्त के रूप में मनाते है यह सिर्फ एक दिवस नहीं है बल्कि हमारे लाखों वीर जवानों का वह बलिदान है जिसको हम कभी नहीं भुला सकते

78th Independence Day Speech

(1) मैंने ढूंढा बहुत वो
जहां लेकिन ना मिला
मेरे वतन जैसी ना जमीन
ना कोई आसमान मिला

(2) गूंज रहा दुनिया में जय हिंद का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा

(3) मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं

(4) मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम
अगर मैं इश्क भी लिखना चाहूं तो इंकलाब लिख जाता है

(5) नोटों में लिपटकर और सोने में समीटकर मरे होंगे कहीं शासक
लेकिन मेरे तिरंगे से अच्छा कोई कफ़न नहीं होता

(6) ना सर झुका है कभी
ना वतन का सर झुकने देंगे कभी
जो वतन के लिए जिए वास्तव में जिंदगी है वही

(7) चलो फिर से वो नजारा याद कर ले
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानों के खून की वो धारा याद कर ले

(8) इस देश के प्यारे लाल है हम
और दुश्मन के काल है हम
मौत से हम कभी नहीं डरते
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं हम

(9) विश्व में गूंज रही भारत की अखंडता की कहानी
गर्व है हमें हमारी पहचान पर
क्योंकि हिंदुस्तानी है हम सब

(10) कुछ नशा तिरंगे की आन का है
और कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
क्युकी नशा यह हिंदुस्तान की शान का है

78th Independence Day Summary

साथियों मत भूलना इस बात को कभी भी की 15 अगस्त सिर्फ एक दिवस है बल्कि यह उन लाखों वीर जवानों का बलिदान है उनका त्याग और समर्पण है जिसकी वजह से आज हम आजाद है मत कीजिए कभी ऐसा काम जिससे सर झुके हमारे तिरंगे का। याद कीजिए उस भारत की अखंडता को जिसमे वीर है महाराणा प्रताप जैसे

78th Independence Day Most Important Points

मत अपनाइए उस संस्कृति को जो हमें चरित्रहीन बनाए। सम्मान कीजिए सभी माता बहनों का क्योंकि साक्षात देवी मां है वो।अपनाइये उस भारतीय परंपरा को जिसको याद करता है हिंदुस्तान हमारा। आप सभी को फिर से हमारी टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं जय हिंद वंदे मातरम|

10वीं पास जॉब्स
12वीं पास जॉब्स
ग्रेजुएट पास जॉब्स
ताजा जॉब्स ऑनलाइन

Leave a Comment

tajacareer